काबुल में भीषण धमाका, 40 हताहत
(last modified Thu, 30 Jun 2016 09:51:08 GMT )
Jun ३०, २०१६ १५:२१ Asia/Kolkata
  • काबुल में भीषण धमाका, 40 हताहत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पास भीषण धमाके में 40 लोगों के मारे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

बताया गया है कि यह हमला आत्मघाती था जिसमें पुलिस ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले रंग रूटों को निशाना बनाया गया। इस हमले में कम से कम 40 हताहत और दसियों घायल हुए हैं।

 

यह हमला काबुल में कनाडा के दूतावास में काम करने वाले सुरक्षा कर्मियों की बस पर होने वाले हमले के ठीक एक सप्ताह बाद हुआ जिसमें 14 लोग मारे गये थे।

 

दूसरी ओर तालिबान के प्रवक्‍ता ने इस हमले की ज़िम्‍मेदारी ली है। जानकारी के अनुसार हमला काबुल के बाहर उत्‍तरी इलाके में हुआ जब एक तालिबानी हमलावार ने काफिले के पास आकर खुद को बम से उड़ा लिया।

 

उल्लेखनीय है कि तालेबान के पूर्व सरग़ना मुल्ला अख़्तर मंसूर के हवाई हमले में मारे जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में हमलों में तेज़ी आई है। (AK)

 

टैग्स