अमरीका, नस्ली भेदभाव को समाप्त करेः बान की मून
(last modified Sat, 09 Jul 2016 10:05:29 GMT )
Jul ०९, २०१६ १५:३५ Asia/Kolkata
  • अमरीका, नस्ली भेदभाव को समाप्त करेः बान की मून

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि अमरीका को देश में क़ानून के क्रियान्वयन में नस्ली भेदभाव को पूरी तरह समाप्त करना चाहिए।

बान की मून ने लूइज़ियाना और मिनीसोटा राज्यों में पुलिस द्वारा दो अश्वेत नागरिकों की गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ये दोनों हत्याएं एक बार फिर अमरीका मे नस्ली व जातीय भेदभाव की समस्या की समाप्ति पर गंभीर रूप से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता को दर्शाती हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने अपने इस बयान में इन दो अश्वेत अमरीकी नागरिकों की मौत की संपूर्ण और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनके बयान में कहा गया है कि अमरीका में इस प्रकार की हिंसक घटनाओं का किसी भी प्रकार से कोई औचित्य पेश नहीं किया जा सकता। (HN)

टैग्स