अमरीका में मौजूद सरकारी नस्लवाद से अमरीकी मुस्लिम महिला खिलाड़ी दुखी
अमरीका की एक मुस्लिम महिला खिलाड़ी ने अमरीका में बढ़ते सरकारी नस्लवाद पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
रिपोर्टों के अनुसार अमरीका की पहली मुस्लिम महिला खिलाड़ी "इब्तेहाज मोहम्मद" ने अपने एक बयान में अमरीका में बढ़ते सरकारी नस्लवाद पर अपना गहरा दुख व्यक्त किया है। "इब्तेहाज मोहम्मद" अमरीका की पहली हिजाब वाली मुस्लिम महिला खिलाड़ी हैं जो "रियो ओलंपिक" में भाग ले रही हैं।
इब्तेहाज मोहम्मद ने शनिवार को इतालवी समाचार एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे अमरीका में मौजूद नस्लवाद और रंगभेद जिसे सरकार का समर्थन प्राप्त है, उस पर बहुत अफ़सोस है।
रियो ओलंपिक में अमरीका का प्रतिनिधित्व कर रही इस महिला खिलाड़ी का कहना है कि वह सिर्फ इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ब्राज़ील नहीं आई हैं बल्कि उनका उद्देश्य अमरीका सहित दुनिया भर में हिजाब पहनने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना है।
इब्तेहाज मोहम्मद का कहना था कि उन्होंने एक मुस्लिम महिला होने के नाते कभी अपनी पहचान नहीं छिपाई। याद रहे कि इब्तेहाज मोहम्मद ने कुछ समय पहले अपने एक बयान में कहा था कि वह पर्दे को अपने लिए स्वतंत्रता का प्रतीक और अपनी पहचान मानती हैं।
ज्ञात रहे 31वें ओलंपिक्स खेल 2016 का उद्घाटन समारोह शनिवार की सुबह ब्राज़ील के शहर रियो डी जनेरो के माराकाना स्टेडियम में आयोजित हुआ। (RZ)