बान की मून ने की यमन में एक स्कूल पर सऊदी अरब की बमबारी की जांच की मांग
उत्तरी यमन में सऊदी युद्धक विमानों की एक स्कूल पर बमबारी की संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भर्त्सना की है।
अलआलम के अनुसार, बान की मून ने सोमवार को बल दिया कि यमन पर सऊदी युद्धक विमानों के हमले और इस देश के उत्तरी भाग में एक स्कूल को निशाना बनाकर बच्चों को मारना अमानवीय कृत्य है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजैरिक ने कहा कि बान की मून ने यमन में इस स्कूल पर सऊदी हमले की जांच करने पर बल दिया है।
इसी प्रकार स्टीफ़न डुजैरिक ने कहा कि बान की मून ने यमन में संघर्षरत पक्षों से हर प्रकार के हमले रोकने और अंतर्राष्ट्रीय क़ानून व मानवाधिकारों के उल्लंघन से दूर रहने की अपील की है।
ज्ञात रहे सऊदी युद्धक विमानों ने रविवार को उत्तरी यमन के सअदा प्रांत के हीरान शहर के जुमा बिन फ़ाज़िल मुहल्ले में पवित्र क़ुरआन का स्मरण करने से विशेष स्कूल पर बमबारी की जिसमें 13 बच्चे हताहत और 18 अन्य घायल हुए।
इसी प्रकार सऊदियों ने यमन में अपने ताज़ा घिनौने अपराध में सोमवार को हज्जा प्रांत के अबस इलाक़े में एक अस्पताल पर बमबारी की जिसमें 11 लोग हताहत और 19 घायल हुए। (MAQ/N)