ओलंपिक 2016 खेलों का समापन
Aug २२, २०१६ ०७:५५ Asia/Kolkata
रियो डि जनेरो में ओलंपिक 2016 खेलों का समापन हो गया है।
16 दिन तक चले खेलों के सबसे बड़े मुक़ाबले में अमरीका, 46 स्वर्ण पदक और कुल 121 पदक जीतकर पदक विजेता देशों की सूचि में सबसे ऊपर रहा।
ब्रिटेन 27 स्वर्ण और कुल 67 पदक जीतकर दूसरे, जबकि चीन 26 स्वर्ण और कुल 70 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
ईरान ने 3 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 8 पदक जीते और वह 25वें स्थान पर रहा, जबकि भारत ने दो पदक जीते और वह पदक तालिका में 67वें स्थान पर रहा।
अगला ओलंपिक 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो शहर में होगा। msm