कोलंबिया में यात्री विमान दुर्घटना ग्रस्त 81 लोग सवार थे, कुछ ज़िन्दा बचे
कोलंबिया में एक यात्री विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिसमें ब्राज़ील के एक फ़ुटबाल क्लब (Chapecoense) की टीम के खिलाड़ी भी सवार थे।
अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में ज़ाहिरी तौर पर कुछ लोग जीवित भी बचे हैं।
इस विमान पर 72 यात्री और कर्मी दल के 9 सदस्य सवार थे। यह विमान सोमवार देर रात कोलंबिया के मेडलिन शहर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
कोलंबियाई अधिकारियों का कहना है कि राहतकर्मी घटना स्थल से ज़िन्दा बचे हुए लोगों को निकाल रहे थे। कम से कम कम 10 लोगों को घटना स्थल से निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
उड्डयन अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस बात की संभावना है कि यह हादसा इलेक्ट्रिकल फ़ेल्यर के कारण हुआ हो। निकटवर्ती क़स्बे ला सिजा के मेयर एल्किन ओस्पिना का कहना है कि एसा लगता है कि ईंधन ख़त्म होने के कारण विमान दुर्घटना का शिकार हुआ। (MAQ/N)