ब्राज़ील की एक जेल में भड़की हिंसा, 60 हताहत
ब्राज़ील के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि अमाज़ोनेस क्षेत्र में स्थित एक जेल में भड़की हिंसा में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं।
अमाज़ोनेस के सिक्योरिटी प्रमुख सर्गियो फ़्यून्टेस ने बताया कि जेल के अंदर दो ड्रग माफ़िया के लोग आपस में भिड़ गए। जिसके परिणाम स्वरूप अब तक इस रक्तरंजित घटना में कम से कम 60 लोग मारे चुके हैं। मरने वालों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना में मरने वालो की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह घटना रविवार शाम अमाज़ोनेस राज्य के मनाउस इलाक़े में हुई। जेल के अंदर अचानक ही दो ड्रग माफ़ियाओ के गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते यह लड़ाई ख़ूनी वारदात में बदल गई।
अमाज़ोनस के सिक्योरिटी चीफ़ सर्गियो फोंटेस ने बताया कि भिडंत इतनी उग्र हो गई थी कि घटना स्थल पर भेजे गए अतिरिक्त बल भी दंगाइयों को नियंत्रित करने में सफल नहीं हुए जिसके बाद स्पेशल ग्रुप ने हालात संभाले। कई मानवाधिकार गुट ब्राज़ील की जेलों को दुनिया की सबसे बुरी जेलें बता चुके हैं। यहाँ क्षमता से अधिक क़ैदी जेल में रखे जाते हैं जिनमें अधिकतर ड्रग माफ़िया और नशेड़ी होते हैं। (HN)