काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन
(last modified Sat, 14 Jan 2017 12:02:48 GMT )
Jan १४, २०१७ १७:३२ Asia/Kolkata
  • काबुल में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी दूतावास को जासूसी का अड्डा बताया है।

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में कुछ लोगों ने पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन करके काबुल में पाकिस्तानी दूतावास को जासूसी का अड्डा बताया।  इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि वह इस दूतावास को बंद कर दे।

शुक्रवार को काबुल में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के हस्तक्षेप की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी दूतावास के सामने एकत्रित होकर इस देश के ख़िलाफ़ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तालेबान गुट, जनसंहार का साधन है। उनका कहना था कि पाकिस्तान की सेना और सेना की गुप्तचर सेवा तालेबान गुट को नियंत्रित कर रही है।

ज्ञात रहे कि हालिया कुछ दिनों में तालेबान गुट ने काबुल, क़ंधार, और हेलमंद में कई आत्मघाती हमले किए हैं जिनमें दसियों लोग हताहत और घायल हो चुके हैं। क़ंधार में हुए आत्मघाती हमले में अफ़ग़ानिस्तान के कई सरकारी अधिकारियों के अलावा संयुक्त अरब इमारात के कई नागरिक भी मारे गए थे। (HN)

टैग्स