काबुल में अंतिम संस्कार में विस्फोट 18 हताहत
(last modified Sat, 03 Jun 2017 12:20:33 GMT )
Jun ०३, २०१७ १७:५० Asia/Kolkata
  • काबुल में अंतिम संस्कार में विस्फोट 18 हताहत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक नेता के पुत्र के अंतिम संस्कार में हुए विस्फोट में कम से कम 18 लोग मारे गए।

काबुल से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार काबुल में इस देश के उप संसद सभापति के पुत्र के अंतिम संस्कार में तीन बम विस्फोट हुए जिनमें 18 लोग मारे गए।  इन विस्फोटों में बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इससे पहले बुधवार को भी काबुल के डिप्लोमैटिक क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 100 लोग मारे गए और 500 अन्य घायल हो गए थे।  अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस हमले के पीछे हक़्क़ानी नेटवर्क और आईएसआईए का हाथ है जबकि पाकिस्तान ने इस आरोप को रद्द कर दिया है।  वैसे दाइश ने काबुल विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।

टैग्स