काबुल में इमामे ज़मान मस्जिद पर दाइश के आतंकी हमले का अंत, चार आतंकवादी ढेर
(last modified Fri, 25 Aug 2017 15:20:43 GMT )
Aug २५, २०१७ २०:५० Asia/Kolkata
  • काबुल में इमामे ज़मान मस्जिद पर दाइश के आतंकी हमले का अंत, चार आतंकवादी ढेर

आतंकी गुट दाइश के चार सदस्यों के मारे जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर में एक मस्जिद पर इस गुट के हमले का अंत हो गया है।

अफ़ग़ानिस्तान की पुलिस ने बताया है कि काबुल के ख़ैर ख़ाना क्षेत्र में स्थित इमामे ज़माना मस्जिद पर दाइश के आतंकियों ने पहले एक आत्मघाती हमला किया और फिर नमाज़ियों पर फ़ायरिंग की और कई विस्फोट किए जिनमें दस आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस हमले में आठ पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायलभी हो गए।  पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों ने अपने आपको धमाके से उड़ा लिया जबकि दो अन्य आतंकी पुलिस की गोली से मारे गए।

 

कुछ सूत्रों का कहना है कि इस हमले में 20 लोग मारे गए जबकि 50 अन्य घायल हुए। शुक्रवार की दोपहर दाइश के चार आतंकियों ने काबुल शहर की इमामे ज़माना मस्जिद पर हमला कर दिया। आतंकी सैनिकों का लिबास पहने हुए थे। उन्होंने मस्जिद के गार्ड की हत्या कर दी और मस्जिद के अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही एक आतंकी ने अपने विस्फोटकों से भरी बेल्ट में धमाका कर दिया जबकि अन्य ने नमाज़ियों पर फ़ायर खोल दिया। एक आतंकी ने मस्जिद की दूसरी मंज़िल पर पहुंच कर औरतों के बीच अपने आपको उड़ा लिया। आतंकियों ने दर्जनों नमाज़ियों को बंधक भी बना लिया था लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों की हत्या करके उन्हें छुड़ा लिया। (HN)

टैग्स