इस्राईल के समर्थन में यूनेस्को से अमरीका निकल सकता है
(last modified Thu, 12 Oct 2017 15:35:02 GMT )
Oct १२, २०१७ २१:०५ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के समर्थन में यूनेस्को से अमरीका निकल सकता है

अमरीकी सरकार, ज़ायोनी शासन के ज़बरदस्त समर्थन के लिए यूनेस्को से निकल सकता है।

एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनका देश, संयुक्त राष्ट्र संघ के शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को से निकल जाएगा।

अमरीकी विदेशमंत्रालय ने बयान में कहा कि यह कार्यवाही 31 दिसंबर 2017 को लागू होगी।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रम्प सरकार ने इस्राईल और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में इस्राईली कालोनियों के निर्माण के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र संघ और यूनेस्को के हालिया प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए यह फ़ैसला किया है।

यूनेस्को ने एक प्रस्ताव जारी करके कहा कि बैतुल मुक़द्दस शहर अतिग्रहण में है और इस्राईल का इस शहर पर कोई अधिकार नहीं है। इस प्रस्ताव में कहा गया कि बैतुल मुक़द्दस पर इस्राईल का कोई मालेकाना हक़ नहीं है। 

कहा जाता है कि ट्रम्प सरकार का यूनेस्को से निकलने का फ़ैसला, इस संस्था की सहायता समाप्त करने के लिए अमरीकी प्रयास से संबंधित है। यदि ट्रम्प सरकार यूनेस्को से निकल जाती है तो यह अमरीका की दूसरी सरकार होगी जो इस प्रकार की कार्यवाही करेगी। (AK)  

टैग्स