काबुल में कई दूतावास, दाइश का समर्थन कर रहे हैंः अफ़ग़ानी सांसद
(last modified Mon, 16 Oct 2017 11:20:03 GMT )
Oct १६, २०१७ १६:५० Asia/Kolkata
  • काबुल में कई दूतावास, दाइश का समर्थन कर रहे हैंः अफ़ग़ानी सांसद

अफ़ग़ानिस्तान के एक सांसद ने कहा है कि काबुल में स्थित कई दूतावास, दाइश का समर्थन कर रहे हैं।

तसनीम न्यूज़ के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की संसद में बलख़ के प्रतिनिधि अब्दुर्रहमान रहमानी ने कहा है कि देश में आतंकवादी गुट दाइश को मज़बूत करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि काबुल में कुछ देशों के दूतावास, योजनाबद्ध ढंग से दाइश के समर्थन का कार्यक्रम चला रहे हैं।  अफ़ग़ान सांसद ने कहा कि इस बारे में दो देशों के दूतावासों की गतिविधियों के बारे में उनके पास पुष्ट प्रमाण मौजूद हैं।  उन्होंने बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक हैलिकाप्टरों के माध्यम से दाइश के आतंकियों को हथियार पहुंचाए जा रहे हैं।

अफ़ग़ानिस्तान की संसद में बलख़ के प्रतिनिधि अब्दुर्रहमान रहमानी ने कहा कि खेद की बात यह है कि इस बारे में सरकार ने चुप्पी साध रखी है।  उन्होंने कहा कि अबतक दाइश के 26 परिवारों को अफ़ग़ानिस्तान पहुंचाया जा चुका है जबकि कई अन्य के पहुंचने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि हालिया दिनों में रूस के विदेशमंत्री ने कहा था कि इराक़ और सीरिया में आतंकवादी गुट दाइश अपने पतन की ओर बढ़ रहा है और इस बात की संभावना पाई जाती है कि दाइश का अगला ठिकाना अफ़ग़ानिस्तान होगा।

टैग्स