दाइश ने ली काबुल धमाके की ज़िम्मेदारी 10 हताहत, 9 घायल
(last modified Thu, 16 Nov 2017 13:13:32 GMT )
Nov १६, २०१७ १८:४३ Asia/Kolkata
  • दाइश ने ली काबुल धमाके की ज़िम्मेदारी 10 हताहत, 9 घायल

आतंकवादी गुट दाइश ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी में हुए आतंकवादी विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है।

रोएटर के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश ने गुरूवार को एक बयान जारी करके काबुल के होटल क़सरे नवीन में किये गए आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।  इस होटल में एक समारोह चल रहा था जिसमें कई राजनेता भी उपस्थित थे।  काबुल के इस होटल में बलख़ प्रांत के गवर्नर अता मुहम्मद नूर और उनके समर्थन मौजूद थे।  बताया जाता है कि अता मुहम्मद नूर, अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति और काबुल सरकार के कड़े विरोधी हैं।

ज्ञात रहे कि गुरूवार की सुबह काबुल के ख़ैर ख़ाने क्षेत्र में स्थित एक होटल के भीतर भीषण विस्फोट हुआ जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 9 अन्य घायल हो गए थे।

टैग्स