जेसीपीओए के बारे में फिर से बातचीत मुमकिन नहीं, ईयू
योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी की उपप्रमुख हेल्गा श्मिद ने ईरान द्वारा जेसीपीओए की पाबंदी की आईएईए द्वारा 9 बार पुष्टि का उल्लेख करते हुए बल दिया कि जेसीपीओए के संबंध में फिर से बातचीत मुमकिन नहीं है।
इरना के अनुसार, हेल्गा श्मिद ने मंगलवार को केन्द्रीय ईरान के इस्फ़हान में "परमाणु सहयोग प्रगति और संभावना" शीर्षक के तहत आयोजित सेमिनार में इस बात का उल्लेख करते हुए कि योरोपीय संघ को ईरान के साथ संबंध विस्तार में रूचि है, कहा कि जेसीपीओए ने यह दर्शा दिया कि परमाणु ऊर्जा से शांतिपूर्ण लाभ उठाने की प्रक्रिया को आम किया जा सकता है।
उन्होंने जेसीपीओए के बाद ईरान-योरोपीय संघ के बीच बढ़ते परमाणु सहयोग की ओर इशारा करते हुए कहा कि जेसीपीओए ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों के पारदर्शी व विस्तृत होने में इस हद तक सहायक बना कि ईरानी विद्वान अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों के साथ पूरी आज़ादी से विचार विमर्श कर सकते हैं।
योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी की उपप्रमुख ने इस बात का उल्लेख करते हुए जेसीपीओए से ईरान-ईयू के बीच सहयोग की संभावना बढ़ गयी है, कहा कि परमाणु सुरक्षा ही दोनों पक्षों के बीच परमाणु सहयोग के लिए आरंभिक बिन्दु की हैसियत रखती है।
इस सेमिनार में योरोपीय संघ के ऊर्जा आयोग के निदेशक डोनिमिक रिस्टोरी ने कहा कि योरोपीय संघ ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों का समर्थन करता है।
रिस्टोरी ने सेमिनार के आयोजन को सफल बताया और उम्मीद जतायी कि अगले चरण में ईरान के साथ योरोपीय संघ का सहयोग बढ़ेगा।
केन्द्रीय ईरान के इस्फ़हान में "परमाणु सहयोग प्रगति और संभावना" शीर्षक के तहत मंगलवार को शुरु हुआ सेमिनार, बुधवार तक जारी रहेगा। (MAQ/N)