काबुल में इंटर कॉन्टिनेन्टल होटल पर सशस्त्र लोगों का हमला, सुरक्षा बलों ने होटल को चारों ओर से घेरा, 15 मरे
(last modified Sun, 21 Jan 2018 03:53:10 GMT )
Jan २१, २०१८ ०९:२३ Asia/Kolkata
  • काबुल में इंटर कॉन्टिनेन्टल होटल पर सशस्त्र लोगों का हमला, सुरक्षा बलों ने होटल को चारों ओर से घेरा, 15 मरे

अफग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटर कॉन्टिनेन्टल होटल पर सशस्त्र लोगों ने हमला किया जिसमें 15 लोग मारे गए और दसियों घायल हुए हैं। दो हमलावर भी मारे गए हैं।

अफ़ग़ान मीडिया के अनुसार, शनिवार की रात 4 हमलावरों ने इस होटल में दाख़िल होकर फ़ायरिंग शुरु कर दी।

इससे पहले कुछ मीडिया हल्क़ों ने इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने और 28 के घायल होने की सूचना दी थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमला जारी था।

अफ़ग़ान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने फ़्रांस प्रेस को  बिना ब्योरे के इस हमले की सूचना दी।

रिपोर्ट मिलने के समय, अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने इंटर कॉन्टिनेन्टल होटल को चारों ओर से घेर लिया था।

इस होटल में शनिवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान में चीन के पूंजिनिवेश के विषय पर एक सम्मेलन हुआ था।

रिपोर्ट मिलने तक किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी  क़ुबूल नहीं की थी।

आम तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में हमलों व धमाकों की ज़िम्मेदारी अब तक दाइश और तालेबान लेते रहे हैं।

अफ़ग़ानिस्तान में अशांति व आतंकवादी गुटों की गतिविधियों में ऐसी स्थिति में तेज़ी आयी है कि अमरीका और उसके घटक 2001 से आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्यवाही और अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा क़ायम करने के बहाने इस देश में मौजूद हैं।

काबुल अधिकारियों के अनुसार, अमरीकियों की मौजूदगी के कारण अफ़ग़ानिस्तान में सिर्फ़ अशांति, आतंकवाद और मादक पदार्थ के उत्पादन में वृद्धि हुयी है। (MAQ/N)  

 

टैग्स