तालेबान को समर्थन की बात निरी बकवास है, रूस
(last modified Sun, 25 Mar 2018 12:14:45 GMT )
Mar २५, २०१८ १७:४४ Asia/Kolkata
  • 13 मार्च 2018 को जेम्ज़ मैटिस (बीच में) जॉन निकोलसन (दाएं) के साथ काबुल के अघोषित दौरे के दौरान नेटो के हेडक्वार्टर में चलते हुए (एएफ़पी के सौजन्य से)
    13 मार्च 2018 को जेम्ज़ मैटिस (बीच में) जॉन निकोलसन (दाएं) के साथ काबुल के अघोषित दौरे के दौरान नेटो के हेडक्वार्टर में चलते हुए (एएफ़पी के सौजन्य से)

रूस ने अफ़ग़ानिस्तान में नेटो के वरिष्ठ कमान्डर द्वारा लगाए गए हालिया इल्ज़ाम को निरी बकवास कहा है जिसमें नेटो के कमान्डर ने कहा कि मॉस्को तालेबान का समर्थन और उन्हें हथियार मुहैया करा रहा है।

जनरल जॉन निकोलसन ने बीबीसी से इंटरव्यू में दावा किया कि रूस अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका की कोशिश को नाकाम बना रहा और तालेबान को हथियारों की आपूर्ति सहित वित्तीय मदद दे रहा है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास मुख्यालय में ऐसे हथियार रखे हैं जो अफ़ग़ान नेताओं ने दिए और कहा कि ये हथियार रूस ने तालेबान को दिए थे।"

काबुल में रूस के दूतावास ने कहा, "एक बार फिर हम यही कहेंगे कि इस तरह के बयान निराधार हैं और अधिकारियों से इस तरह की बकवास न करने की अपील करते हैं।"

निकोलसन सहित अमरीकी कमान्डर पिछले वर्षों के दौरान रूस पर तालेबान को हथियार की आपूर्ति का इल्ज़ाम लगाते रहें हैं लेकिन एक बार भी अपने दावे की सच्चाई में कोई सुबूत सार्वजनिक रूप से पेश नहीं कर सके।

रूस तालेबान को किसी तरह की मदद का बारंबार इंकार कर चुका है और उसका कहना है कि तालेबान को वार्ता की मेज़ पर लाने के लिए उसके साथ सीमित स्तर पर मॉस्को का संपर्क है।(MAQ/N)

 

टैग्स