ब्राज़ील में राजनैतिक संकट समाप्त, लूला डी सिल्वा ने समर्पण किया
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करके इस देश में खड़े होने वाले राजनैतिक संकट को ख़त्म कर दिया है।
ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति लुईज इनेसियो लूला डी सिल्वा ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्होंने कहा था कि वे आत्मसमर्पण कर देंगे। अदालत ने उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के लिए शुक्रवार शाम तक का समय दिया था। दो बार ब्राज़ील के राष्ट्रपति रह चुके 72 वर्षीय लूला डी सिल्वा को पिछले साल गर्मियों में आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी और जनवरी में अपील कोर्ट ने सज़ा की अवधि में दो साल एक महीने की वृद्धि करते हुए कुल सज़ा 12 साल एक महीने कर दी थी।
लूला डी सिल्वा ने अपने ख़िलाफ़ लगाए गए सभी आरोपों को रद्द करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए राजनैतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है। लूला अपने गृहनगर साओ बर्नार्डो डो कैम्पो में धातुकर्मी यूनियन की इमारत में अपने हज़ारों समर्थकों के साथ मौजूद रहे। इससे पहले लूला को मानव ढाल से घिरे देखकर यह स्पष्ट हो गया था कि उन्हें ज़बरदस्ती गिरफ़्तार करने के किसी प्रयास से हिंसा भड़क सकती है। आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप में दंडित होने के कारण अब वे अगले आठ साल तक राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। (HN)