काबुल में मतदाता नामांकन केन्द्र पर तालेबान का हमला कई हताहत
(last modified Sun, 22 Apr 2018 08:03:35 GMT )
Apr २२, २०१८ १३:३३ Asia/Kolkata
  • काबुल में मतदाता नामांकन केन्द्र पर तालेबान का हमला कई हताहत

तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मतदाता नामांकन केन्द्र पर हमला करके कई लोगों की जान लेली।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार रविवार की सुबह किये गए इस हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए।  रिपोर्ट में कहा गया है कि तालेबान ने काबुल के "दश्ते बरची" नामक शिया बाहुल्य क्षेत्र में एक मतदाता नामांकन केन्द्र पर हमला किया।  इस आक्रमण में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।  घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।

ज्ञात रहे कि तालेबान ने पिछले पांच दिनों के भीतर अफ़ग़ानिस्तान में 4 स्थानों पर मतदाता नामांकन केन्द्रों पर हमले किये हैं।  अफ़ग़ानिस्तान में 2 साल के विलंब से अक्तूबर 2018 में संसदीय और विधान परिषदों के चुनाव कराए जाने वाले हैं।  तालेबान इन चुनाव का विरोध कर रहे हैं।

टैग्स