बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पर हमला, युद्ध स्तर पर गिरफ़्तारियां आरंभ
बांग्लादेश में छात्रों द्वारा किए जा रहे कई दिनों से विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कुछ अज्ञात सशस्त्र बंदूकधारियों द्वारा अमेरिकी राजदूत की गाड़ियों के क़ाफ़ले पर हमला किया गया है।
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, कुछ अज्ञात लोगों द्वारा की गई फ़ायरिंग में अमेरिकी राजदूत मारसिया बर्निकाट को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है, लेकिन उनक़े क़ाफ़ले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय महिला अमेरिकी राजदूत, मारसिया बर्निकाट को 2014 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बांग्लादेश का राजदूत नियुक्त किया था, जिसके बाद से आज तक वह ढाका में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अमेरिकी राजदूत पर हमले की घटना शनिवार रात की है जिसके बाद से बांग्लादेश की पुलिस और सभी ख़ुफ़िया एजेंसियां, युद्ध स्तर पर हमलावरों की तलाश में जुट गईं हैं। ख़बरों के अनुसार, अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ़्तार भी किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में एक सप्ताह पहले बस दुर्घटना में दो किशोरों की मृत्यु के बाद, इस देश की राजधानी ढाका में छात्रों द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध-प्रदर्शन के सातवें दिन छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों के बाद, बांग्लादेश सरकार ने पूरे ढाका में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह से जारी छात्रों के विरोध-प्रदर्शनों में हुई हिंसा से अब तक 100 से अधिक छात्र घायल हो चुके हैं, जबकि घायलों में से कुछ की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन को दबाने के लिए, रबर बुलेट, लाठी चार्ज और आंसू गैस का जमकर प्रयोग किया है। दूसरी ओर बांग्लादेश की पुलिस ने छात्रों के आरोपों से इंकार किया है। (RZ)