माॅस्को शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगेः अफ़ग़ानिस्तान
(last modified Thu, 23 Aug 2018 08:10:56 GMT )
Aug २३, २०१८ १३:४० Asia/Kolkata
  • माॅस्को शांति वार्ता में भाग नहीं लेंगेः अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने एलान किया है कि देश के बारे में माॅस्को में आयोजित होने वाली शांति वार्ता में वह भाग नहीं लेगी।

अफ़ग़ानिस्तान के विदेशमंत्रालय ने घोषणा की है कि देश की शांति के बारे में रूस की राजधानी माॅस्को में जो वार्ता होने जा रही है उसमें काबुल भाग नहीं लेगा।  इस बयान में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना के उद्देश्य से जो भी वार्ता हो वह काबुल सरकार के नेतृत्व में होनी चाहिए।

अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता "सिबग़तुल्लाह अहमदी" ने कहा कि वह शांति वार्ता जिसमें तालेबान भी भाग लेने जा रहे हैं उसमें काबुल की सरकार कदापि भाग नहीं लेगी।  उन्होंने कहा कि संसार के देश यदि अफ़ग़ानिस्तान में स्थाई शांति के बारे में बात करनी है तो उन्हें काबुल से समन्वय करना होगा न कि तालेबान से।

इससे पहले भी अफ़ग़ानिस्तान की सरकार बारंबार यह घोषणा कर चुकी है कि संसार का कोई भी देश, तालेबान को काबुल सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बात नहीं कर सकता।

अफ़ग़ानिस्तान की सरकार की ओर से यह प्रतिक्रिया तालेबान के उस एलान के बाद सामने आया है जब तालेबान ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि रूस की राजधानी माॅस्को में होने जा रही अफ़ग़ानिस्तान शांति वार्ता में उसके सदस्य भी भाग लेंगे।  यह एलान तालेबान की ओर से बुधवार की रात किया गया।

टैग्स