बांग्लादेश, ख़ालिदा ज़िया बीमारी के बाद अस्पताल में भर्ती
(last modified Sun, 07 Oct 2018 13:45:03 GMT )
Oct ०७, २०१८ १९:१५ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश, ख़ालिदा ज़िया बीमारी के बाद अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश में विपक्षी नेता और देश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया को उनके ख़राब स्वास्थ्य के कारण अदालती आदेश के बाद जेल से अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

अलजज़ीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर किलिनिक ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाह हारून ने बताया कि 73 वर्षीय ख़ालेदा ज़िया को बंगाबंधु शैख़ मुजिबुर्रहमान मेडिकल विश्वविद्यालय में भर्ती करा दिया गया है।

ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ख़ालिदा ज़िया के वकील की ओर से हाईकोर्ट में कहा गया था कि सरकार उनके स्वास्थ्य के लिए कोई कार्यवाही न करके उनके स्वास्थ्य को ख़तरे में डाल रही है जिसके बाद अदालत ने विपक्षी नेता को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था।

पिछले महीने भ्रष्टाचार के मामले के कुछ आरोपों का सामना करने वाली ख़ालिदा ज़िया ने अदालत को बताया था कि वह बहुत अधिक बीमार हैं और उनके हाथ और पांव काम करना छोड़ रहे हैं।  विपक्षी नेता के वकील ज़ैनुल आबेदीन ने जारी सप्ताह बताया था कि ख़ालेदा ज़िया ग़ैर सरकारी अस्पताल के अलावा अपनी मर्ज़ी का डाक्टर भी चुन सकेंगी।

ज्ञात रहे कि ख़ालेदा ज़िया को जारी वर्ष फ़रवरी में 5 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गयी थी जिसके बाद उनकी पार्टी बांग्लादेश नेश्नलिस्ट पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पों का क्रम शुरु हो गया था। (ak)

टैग्स