Oct १०, २०१८ २०:०० Asia/Kolkata
  • केन्या में बस खाई में गिरी, 51 लोगों की मौत

पश्चिमी केन्या के केरिचो शहर में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, बस में सवार 51 लोगों की मौत हो गई है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी केन्या में बुधवार को एक बस दुर्घटना में 51 लोगों की मौत हो गई है। रिफ्ट वैली के प्रांतीय यातायात अधिकारी जीरो एरोम के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़, उन्होंने बताया है कि मेरे पास खबरें आ रही हैं कि 40 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि बस में सवार 51 लोगों की मौत हो गई है।  जीरो एरोम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें सूचना दी है कि बस एक गहरी खाई में गिरकर पूरी तरह नष्ट हो गई है जिसके कारण किसी के बचने की संभावना कम ही रह जाती है।

इस बीच पश्चिमी केरिचो काउंटी में घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस दुर्घटना में मौक़े पर ही 42 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें पास के अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, बस नैरोबी से पश्चिम शहर काकामेगा जा रही थी और उसमें 52 यात्री सवार थे। केन्या के रेड क्रॉस ने टि्वटर पर कहा कि बस पलट गई थी। हालांकि हादसे के कारण और जानकारियों का अभी पता नहीं चला है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केन्या में सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष क़रीब 3,000 लोगों की मौत होती है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के मुताबिक़ यह संख्या 12,000 तक है। (RZ)

 

टैग्स