अमरीकी युद्धोन्माद के विरुद्ध प्रदर्शन + वीडियो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i69241-अमरीकी_युद्धोन्माद_के_विरुद्ध_प्रदर्शन_वीडियो
दुनिया में अमरीका की युद्धोन्मादी और अतिक्रमणकारी नीतियों के विरुद्ध सैकड़ों अमरीकियों ने वाशिंग्टन में अमरीकी युद्धमंत्रालय पेन्टागन की इमारत के निकट व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २२, २०१८ १८:२८ Asia/Kolkata
  • अमरीकी युद्धोन्माद के विरुद्ध प्रदर्शन + वीडियो

दुनिया में अमरीका की युद्धोन्मादी और अतिक्रमणकारी नीतियों के विरुद्ध सैकड़ों अमरीकियों ने वाशिंग्टन में अमरीकी युद्धमंत्रालय पेन्टागन की इमारत के निकट व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किए।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के युद्धोन्माद के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले अमरीकियों ने दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से समस्त अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने दुनिया के विभिन्न देशों में अमरीकी सैन्य अड्डे समाप्त किए जाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अमरीकी सैन्य बजट बढ़ाए जाने के विरुद्ध भी प्रदर्शन किए।

प्रदर्शनों का आयोजन करने वाली कमेटी की सदस्य सैन्डी शाहीन ने जिनका एक बेटा 2004 में इराक़ युद्ध में मारा गया था, यमन में सऊदी अरब के पाश्विक अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीकी सरकार, सऊदी सरकार का समर्थन करती है। (AK)