बांग्लादेश, रोहिंग्या मुसलमानों को वीरान द्वीप पर भेजा जाएगा
(last modified Sat, 27 Oct 2018 08:13:44 GMT )
Oct २७, २०१८ १३:४३ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश, रोहिंग्या मुसलमानों को वीरान द्वीप पर भेजा जाएगा

बांग्ला देश की सरकार ने कहा है कि निकट भविष्य में लगभग एक लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को बिना आबादी वाले द्वीप में भेजा जाएगा ।

शुक्रवार को बांग्ला देश की सरकार ने कहा है कि पहले से तैयार योजना के अनुसार  पहले चरण में एक लाख रोहिंग्या शरणार्थियों को म्यांमार- बांग्लादेश की सीमा पर स्थित वाशन चार द्वीप पर बसाया जाएगा। 

मानवाधिकार संस्थाओं का कहना है कि बाशन चार द्वीप के डूबने का खतरा है और वहां किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

म्यांमार में चरमपंथी बौद्ध और सेना के हमलों और हत्या के बाद रोहिंग्या लोगों ने बांग्ला देश में शरण ली है किंतु अब बांग्लादेश सरकार उनकी समस्या का समाधान करना चाहती है। 

25 अगस्त सन 2017 से म्यांमार की सेना और बौद्ध चरमपंथियों ने राखीन प्रान्त में रोहिंम्या मुसलमानों पर हमलों का नया चरण आरंभ कर दिया था जिसमें से अब तक छे हज़ार  से अधिक रोहिंग्या मारे गये हैं।(Q.A) 

 

टैग्स