ब्राज़ील में दक्षिणपंथी पहुंचा शीर्ष राष्ट्रपति पद पर
ब्राज़ील के दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो इस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं।
55 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करने के बाद ब्राज़ील के एक दक्षणपंथी नेता बोलसोनारो ने राष्ट्रपति पद की योग्यता प्राप्त कर ली है। उनके प्रतिद्ददवी फेरनाडो हद्दाद को लगभग 44 प्रतिशत मत मिले हैं। बोलसोनारो ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति चुनाव में विजय हासिल करने के बाद एलान किया है कि वे देश के भाग्य को बदलेंगे। उन्होंने कहा कि वे ब्राज़ील में संविधान, लोकतंत्र तथा स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे।
ब्राज़ील में राष्ट्रपति पद पर विजय प्राप्त करने वाले बोलसोनारो ने वचन दिया है कि वे अमरीका तथा यूरोप के साथ वार्ता करके पश्चिम के साथ ब्राजील के संपर्क को विस्तृत करेंगे।
ज्ञात रहे कि बोलसोनारों ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान जनता को लुभाने के लिए बहुत से लोक-लुभावन वादे किये थे जिसके कारण उन्हें ब्राज़ील का ट्रम्प भी कहा जाता है।