ब्राज़ील के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बैतुल मुक़द्दस के संबंध में अपने वादे से पीछे हटते हुए
(last modified Wed, 07 Nov 2018 13:34:35 GMT )
Nov ०७, २०१८ १९:०४ Asia/Kolkata
  • ब्राज़ील के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति बैतुल मुक़द्दस के संबंध में अपने वादे से पीछे हटते हुए

ब्राज़ील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति देश के दूतावास को अतिग्रहित बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के फ़ैसले से पीछे हटते हुए नज़र आ रहे हैं।

यह फ़ैसला उन्होंने व्यापक स्तर पर हुए विरोध के बाद लिया है।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार, जेयर बोल्सानरो ने अपने चुनावी वादे से पीछे हटते हुए कहा कि ब्राज़ील के दूतावास को तेल अविव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के संबंध में अभी कोई फ़ैसला नहीं लिया है।

उन्होंने पिछले गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का अनुसरण करते हुए, ब्राज़ील के दूतावास को तेल अविव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने की बात कही थी।

बोल्सानरो के बयान का विरोध हुआ और दुनिया भर से प्रतिक्रिया सामने आयी। फ़िलिस्तीनी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ब्राज़ीली राष्ट्रपति के बयान को भड़काउ व ग़ैर क़ानूनी कहा था।

हमास के प्रवक्ता ने भी बोल्सानरो के बयान को शत्रुतापूर्ण कहा था।

क़ाहेरा से भी ख़बर है कि मिस्री सरकार ने बोल्सानरो के ब्राज़ीली दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने से संबंधित बयान की प्रतिक्रिया में, इस देश के विदेश मंत्री के क़ाहेरा दौरे को रद्द कर दिया है।

ब्राज़ील के नव निर्वाचित राष्ट्रपति, जो इस देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण में विजयी हुए, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के जैसे अपने चरमपंथी दृष्टिकोणों की वजह से ब्राज़ील के ट्रम्प के नाम से मशहूर हुए हैं। (MAQ/N)

 

टैग्स