हिंसा और आरोपों के बीच बांग्लादेश में मतदान शुरु
बांग्लादेश में रविवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच 11वीं संसद के लिए आम चुनाव शुरू हो गये।
स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान में भाग लेने के लिए महिलाओं सहित हजारों की संख्या में लोग लाइनों में खड़े हैं। इस बीच स्थानीय मीडिया के हवाले से बांग्लादेश में अवामी लीग और बीएनपी समर्थकों के बीच झड़प की खबर है। इसमें 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
राजधानी में ढाका सिटी सेन्टर कॉलेज में सबसे पहले प्रधानमंत्री शैख़ हसीना ने वोट डाला। हसीना के रिश्तेदार एवं पार्टी सांसद फ़ज़ले नूर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हसीना ने कहा कि उदारवादी बलों को जीत दिलाने के लिए लोग आवामी लीग के पक्ष में मतदान करेंगे।
देशभर में लगभग 6 लाख सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रमुख विपक्षी नेता ख़ालिदा ज़िया के जेल में होने की वजह से माना जा रहा है कि शैख़ हसीना चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी की नेता जेल में
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनबी की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। उन्हें इसी साल पांच साल की सजा सुनाई गई। उनके बेटे तारिक रहमान भी लंदन में निर्वासन झेल रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसके लिए 1848 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए 40183 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी की गई है। विशेषकर अल्पसंख्यकों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हुए। (AK)