बांग्लादेश, आम चुनाव में प्रधान मंत्री हसीना की जीत, विपक्ष ने मतदान को ख़ारिज कर दिया
(last modified Mon, 31 Dec 2018 02:24:15 GMT )
Dec ३१, २०१८ ०७:५४ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश, आम चुनाव में प्रधान मंत्री हसीना की जीत, विपक्ष ने मतदान को ख़ारिज कर दिया

बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने रविवार को हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग की जीत की घोषणा कर दी है, जबकि विपक्षी गठजोड़ ने हिंसा से प्रभावित मतदान को ख़ारिज कर दिया है।

आवामी लीग के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने घोषित 298 सीटों के नतीजों में से 287 पर जीत दर्ज की है।

बांग्लादेश में कुल 350 संसदीय सीटें हैं, जिनमें से 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेश्नलिस्ट पार्टी पीएनबी को केवल 6 सीटें प्राप्त हुई हैं। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 151 सीटों पर जीत दर्ज करनी होती है।

चुनाव आयोग के सचिव हिलालुद्दीन अहमद ने टीवी पर चुनाव के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, मैं चुनाव में जीत दर्ज करने पर अवामी लीग को मुबारकबाद देता हूं।

71 वर्षीय हसीना ने 16 करोड़ की जनसंख्या वाले दक्षिण एशियाई मुस्लिम बहुल देश में चौथे कार्यकाल के लिए सफलता प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया है।

हालांकि विपक्षी नेता कमाल हुसैन ने चुनाव के नतीजों को हास्यास्पद क़रार देते हुए इन्हें अमान्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा, हम मांग कर रहे हैं कि जितनी जल्दी संभव हो, एक निष्पक्ष सरकार की देखरेख में फिर से चुनाव कराए जाएं।

प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक़, रविवार को हुए मतदान में सत्तारुढ़ और विपक्षी दलों के बीच हिंसक झड़पों में 17 लोगों की मौत हो गई थी। msm

टैग्स