बांग्लादेश में केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से 70 मरे
बांग्लादेश की राजधानी में बुधवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लगने से 70 लोगों की मौत हो गई है।
ढाका के घनी आबादी वाले इलाक़े चौक बाज़ार में बुधवार की रात केमिकल गोदाम में आग लगने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बचाव कर्मियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है क्योंकि सैकड़ों लोग उस इमारत के अंदर फंसे हुए हैं। चौक बाज़ार घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां आवासीय इमारतें, कमर्शियल दुकानें और रेस्टोरेंट बड़ी संख्या में हैं। बांग्लादेश के अग्निशमन दल के प्रमुख ने बताया कि अभी तक 70 शव बरामद किए जा चुके हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि शवों की खोज के साथ राहत और बचाव कार्य जारी है।
सूचना के अनुसार आग बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार रात लगभग 11 बजे लगी। आग पर नियंत्रण के लिए घटनास्थल पर फ़ायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मुहल्ला बहुत सघन होने और सड़कों पर जाम लगने के कारण लोग आग की लपटों में फंस गए। अग्निशमन दल के प्रमुख ने बताया कि आग संभवित रूप से एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है किंतु पूरी जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात आग लगी और गोदाम में रखे केमिकल के कंटेनर तक पहुंची जहां उसने भीषण रूप ले लिया। जिस इमारत में आग लगी है उसमें न केवल केमिकल गोदाम है बल्कि वहां लोग भी रहते हैं। (HN)