Mar १६, २०१९ १३:४७ Asia/Kolkata
  • न्यूज़ीलैंड के आतंकवादी हमले पर एम्नेस्टी इंटरनैश्नल और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की कड़ी प्रतिक्रिया

न्यूज़ीलैंड के क्राइस्ट चर्च शहर में 2 मस्जिदों पर शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और मानवाधिकार संगठन एम्नेस्टी इंटरनैश्नल ने कड़ी निंदा की है।

समाचार एजेंसी अनातोली न्यूज़ के अनुसार, एम्नेस्टी इंटरनैश्नल के प्रमुख कूमी नाइडू ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार का दिन न्यूज़ीलैंड के इतिहास के सबसे काले दिनों में से था और एम्नेस्टी इंटरनैश्नल दोनों मस्जिदों के हमले के पीड़ितों के परिजनों के साथ है।

उन्होंने कहा कि हमलावर के नस्लभेदी व वरीयता प्राप्ति पर आधारित बयान के मद्देनज़र, विश्व के राष्ट्राध्यक्षों को चाहिए कि नफ़रत फैलाने वाली विचारधारा के ख़िलाफ़ डट जाएं।

उधर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की प्रमुख मिशेल बैश्लेट ने जनेवा में कहा है कि यह परिषद न्यूज़ीलैंड के आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवार के साथ है और हर प्रकार के नस्लभेद का मुक़ाबला करेगी।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्ट चर्च शहर में दो मस्जिदों पर एक आतंकवादी ने बंदूक़ से हमला किया जिसमें 49 लोग शहीद हुए और 50 के क़रीब घायल हुए हैं।

अब तक बहुत से देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस बर्बरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की है। (MAQ/N)

टैग्स