ईरान के चाबहार बंदरगाह से अफ़गानिस्तान का 80 टन सूखा मेवा, भारत पहुंचा
अफगानिस्तान के वाणिज्य कक्ष के प्रभारी ने बताया है कि अफगानिस्तान से 80 टन सूखा मेवा, ईरान के बंदरगाह चाबहार से भारत को निर्यात किया गया है।
खान जान अलकूज़ी ने सोमवार को बताया है कि यह दूसरी बार है जब अफगानिस्तान से सूखे मेवे को कंटेनर में भर कर चाबहार भेजा गया और वहां से उसे भारत के लिए निर्यात कर दिया गया।
अफगानिस्तान के वाणिज्य कक्ष के प्रवक्ता समीर रसा ने भी बताया है कि अफगानिस्तान का इस प्रकार का माल, पहजी बार इतने सस्ते में भारत पहुंच गया है।
अफगानिस्तान से चाबहार के रास्ते पहली बार माल की एक खेप सन 2019 के आरंभ में भारत गयी थी।
सन 2016 में ईरान के राष्ट्रपति डॅाक्टर हसन रूहानी, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगान राष्ट्रपति अशरफ ग़नी की उपस्थिति में तीनों देशों के मध्य एक ट्रांज़िट समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।
भारत, ईरान की चाबहार बंदरगाह द्वारा , अत्याधिक महत्व रखने वाले मध्य एशियाई देशों और अफगानिस्तान से जुड़ जाएगा और इस मार्ग का भारत की ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति में भी महत्वपूर्ण रोल होगा। (Q.A.)