शेख हसीना पर हमले के आरोप में 9 को मृत्युदंड
बांग्ला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद पर 25 साल पहले हमला करने वाले 9 लोगों को मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गई है।
बांग्ला देश की एक अदालत ने 25 साल पहले शेख हसीना को ले जाने वाली ट्रेन पर हमला करने के आरोप में विपक्ष के 9 कार्यकर्ताओं को मौत की सज़ा सुनाई।
न्यायालय ने विपक्षी दल बांग्लादेश नेश्नल पार्टी पीएनपी से संबन्ध रखने वाले 25 सक्रिय सदस्यों को आजीवन कारावास तथा 13 अन्य को दस-दस साल की सज़ा सुनाई है। प्राॅसीक्यूटर अख़तरुज़्ज़मा ने बताया कि फ़ैसला सुनाते समय 34 आरोपी मौजूद थे जबकि कुछ अन्य वर्षों से फ़रार हैं। पीएनपी के प्रवक्ता रिज़वी अहम कहते हैं कि यह फैसला मनगढंत है जो राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय विपक्ष को कमज़ोर करने के उद्देश्य से एक सुनियोजित योजना का भाग है।
ज्ञात रहे कि पीएनपी के कार्यकर्ताओं ने सितंबर 1994 को तत्कालीन विपक्षी नेता हसीना को ले जाने वाली ट्रेन पर फ़ाएरिंग कर दी थी। जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो वहां पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। इस आक्रमण में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।