अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में 7.1 की तीव्रता का भीषण भूकंप, दहशत में लोग
(last modified Sat, 06 Jul 2019 09:05:46 GMT )
Jul ०६, २०१९ १४:३५ Asia/Kolkata
  • अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में 7.1 की तीव्रता का भीषण भूकंप, दहशत में लोग

अमेरिका के दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में शुक्रवार रात आठ बजकर 19 मिनट पर 7.1 की तीव्रता का भूकंप आया है। 'अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि एक दिन पहले भी इस इलाक़े में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी भूतत्व वैज्ञानिेकों के अनुसार, यह भूकंप रिजक्रेस्ट के उत्तरपूर्व में 11 मील दूर था। यानी लॉस एंजिल्स से क़रीब 150 मील दूर था। इससे एक दिन पहले जो भूकंप आया था उसके बाद आने आफ्टर शॉक की संख्या 1400 से अधिक थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका घर 20 से 25 सेकंड तक कांपता रहा। इसके अलावा कई इलाक़ों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बता दें कि बीते गुरुवार को भी सुबह दक्षिणी दक्षिणी कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इसके बाद अमेरिका जियॉलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) की ओर से कहा गया था कि आगे और भी झटके आ सकते हैं। एक के बाद एक आए झटकों से लोग दहशत में आ गए हैं। गुरुवार को आए झटके स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 33 मिनट पर सैन बर्नार्डिनो काउंटी में सियरलेस वैली से 10 किलोमीटर दूर रेगिस्तानी क्षेत्र में महसूस किए गए थे। लॉस एंजिलिस से 160 मील दूर पड़ोसी शहर नवेडा के लास वेगस में भी इसका असर महसूस किया गया था। कैलिफॉर्निया में साल 1999 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। माना जा रहा है कि अब 7.1 तीव्रता का यह झटका दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप है।

दो दिन पहले आए भूकंप से इमारतों और सड़कों को नुक़सान पहुंचा था। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई थी। ‘चाइना लेक’ पर एक अधिकारी ने बताया था कि ढांचागत सुविधाओं को काफ़ी नुक़सान हुआ जिसमें आगज़नी, पानी और ख़तरनाक पदार्थों का रिसाव भी शामिल है। हालांकि विमानों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ था। (RZ)

 

टैग्स