काबुल में श्रंखलाबद्ध धमाके, दसियों हताहत व घायल
(last modified Thu, 25 Jul 2019 09:57:27 GMT )
Jul २५, २०१९ १५:२७ Asia/Kolkata
  • काबुल में श्रंखलाबद्ध धमाके, दसियों हताहत व घायल

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हुए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि आज सुबह काबुल में होने वाले श्रंखलाबद्ध विस्फोटों में कम से कम 12 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए। इस सूत्र के अनुसार एक आत्मघाती ने अपनी मोटर साइलकिल को उस मिनीबस से टकरा दिया जिसपर अफ़ग़ानिस्तान के खनन मंत्रालय के कर्मचारी सवार थे।  विस्फोट की स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।

तालेबान ने तीसरे विस्फोट की ज़म्मेदारी स्वीकार करते हुए दावा किया है कि इस विस्फोट में कम से कम 9 विदेशी सैनिक मारे गए हैं।  तालेबान के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि काबुल में होने वाले पहले और दूसरे विस्फोट का हमसे कोई संबन्ध नहीं है। 

टैग्स