5000 अमरीकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान से निकलने से हमारे जीवन में मूल बद्लाव नहीं आएगाः अफ़ग़ान राष्ट्रपति
(last modified Fri, 23 Aug 2019 13:11:59 GMT )
Aug २३, २०१९ १८:४१ Asia/Kolkata
  • 5000 अमरीकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान से निकलने से हमारे जीवन में मूल बद्लाव नहीं आएगाः अफ़ग़ान राष्ट्रपति

अफ़ग़ान राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके देश से अमरीकी सैनिकों के आंशिक रूप से निकलने से, अफ़ग़ान जनता के जीवन में मूल बद्लाव नहीं आएगा।

अशरफ़ ग़नी ने तुलू न्यूज़ से इंटरव्यू में गुरुवार को कहा कि 5000 अमरीकी सैनिकों के अफ़ग़ानिस्तान से निकलने से हमारे जीवन में मूल बद्लाव नहीं आएगा।

उन्होंने कहा कि बाक़ी बचे हुए सैनिक हमारी एयर फ़ोर्से, कमान्डो फ़ोर्से और दूसरी रक्षा व सुरक्षा फ़ोर्सेज़ की देश में अपने अभियान को जारी रखने में मदद करेंगे।

इस समय अफ़ग़ानिस्तान में लगभग 20000 विदेशी सैनिक हैं, जिनमें ज़्यादातर अमरीकी हैं। ये विदेशी सैनिक अमरीका की अगुवाई में अफ़ग़ान सैनिकों को ट्रेनिंग और परामर्श देने के कथित अभियान के तहत मौजूद हैं।

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने कहा कि उन्होंने 7 महीने पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या कम करने के लिए कहा था। (MAQ/N)

टैग्स