कार बम से दहला काबुल, 5 हमलावरों सहित 25 मरे, 119 घायल
(last modified Tue, 03 Sep 2019 09:56:09 GMT )
Sep ०३, २०१९ १५:२६ Asia/Kolkata
  • कार बम से दहला काबुल, 5 हमलावरों सहित 25 मरे, 119 घायल

अफ़ग़ान गृह मंत्रालय ने सोमवार की रात राजधानी काबुल में बम धमाके के घटना स्थल पर तालेबान के 5 हमलावरों के मारे जाने की सूचना दी है।

संवाददाता के अनुसार, अफ़ग़ान गृह मंत्रालय ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि काबुल में आतंकवादी धमाके के स्थल के आस-पास तलाशी अभियान के दौरान जो मंगलवार सुबह जाकर ख़त्म हुआ, 5 तालेबान हमलावर मारे गए।

ग़ौरतलब है कि सोमवार की रात काबुल में कार बम के धमाके में मरने वालों और घायलों की संख्या क्रमशः 20 और 120 हो गयी है। यह धमाका काबुल के नवें ज़ोन में हुआ था।

इस धमाके की ज़िम्मेदारी तालेबान ने ली थी।

इस बीच काबुल में जिस जगह पर कार बम का धमाका हुआ, वहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस सहित सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुयी। पुलिस बल विदेशी नागरिकों के आवास की रक्षा पर तैनात थे।

काबुल के नवें ज़ोन के सैकड़ों लोगों ने कार बम के धमाके के स्थल पर इकट्ठा होकर, उस शिविर में आ लगा दी जो विदेशी नागरिकों का आवास स्थल था।

शिविर की रक्षा पर तैनात पुलिस व सुरक्षा बलों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फ़ायरिंग कर दी, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प छिड़ गयी। इस झड़प में कुछ लोग मारे गए या घायल हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट मिलने तक इस झड़प में जानी नुक़सान का सही आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। (MAQ/N)

 

टैग्स