Jan २३, २०२० २०:४१ Asia/Kolkata

पिछली रात तुर्की की राजधानी और इस देश के कई पश्चिमी क्षेत्र भूकंप के झटकों से थर्रा उठे और लोग घरों से बाहर निकल आए। पिछले वर्ष भी लगभग 25 हज़ार भूकंप के झटके तुर्की के विभिन्न इलाक़ों में महसूस किए गए थे। जानकारों का कहना है कि वर्ष 1939 से लेकर 2018 के बीच आए 14 भीषण भूकंप और लगभग 50 हज़ार लोगों की मौत के बाद, अब एक बार फिर भीषण भूकंप के आने का इंतेज़ार करें। इस बार तुर्की के सबसे बड़े एतिहासिक और सांस्कृतिक शहर इस्तांबूल के बारे में भी चेतावनी जारी हुई है जिसको लेकर सभी चिंता में हैं।

टैग्स