बांग्लादेशः प्रोफेसर की हत्या की ज़िम्मेदारी दाइश ने स्वीकार की
(last modified Sat, 23 Apr 2016 20:51:24 GMT )
Apr २४, २०१६ ०२:२१ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेशः प्रोफेसर की हत्या की ज़िम्मेदारी दाइश ने स्वीकार की

आतंकवादी गुट दाइश ने बांग्लादेश में एक प्रोफेसर की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

आतंकवादी गुट दाइश ने एक बयान जारी करके 58 साल के रसूल करीम सिद्दीक़ की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है।

दाइश ने यह बयान आमाक़ नामक न्यूज़ एजेन्सी पर जारी की है जो इस आतंकवादी गुट से संबंधित है।

ढाका से फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रसूल करीम सिद्दीक़ी राजशाही युनिवर्सिटी में पढ़ाने के अलावा लेखन का काम करते थे और कवि भी थे।

उनके साथियों के अनुसार वह धर्म के खिलाफ कभी नहीं बोलते थे।

पिछले साल भी चार वेबलागर और एक प्रकाशक की बांग्लादेश में हत्या कर दी गयी थी।

बांग्लादेश की पुलिस ने इस संदर्भ में एक प्रतिबंधित गुट के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था किंतु अभी तक उन पर मुक़द्दमा नहीं चलाया गया। (Q.A.)

टैग्स