बांग्लादेश, रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप में लगी आग, 400 झुग्गियां और दुकानें जलकर राख
(last modified Wed, 13 May 2020 10:15:20 GMT )
May १३, २०२० १५:४५ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश, रोहिंग्या मुसलमानों के कैंप में लगी आग, 400 झुग्गियां और दुकानें जलकर राख

बांग्लादेश में कॉक्स बाज़ार ज़िले में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 400 झुग्गियां और दुकानें जलकर राख हो गयीं।

यह घटना मंगलवार 12 मई को घटी। संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने फ़ेसबुक पर इसकी सूचना दी और कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कॉक्स बाज़ार ज़िले में 10 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं। वे सीमा पार करके बांग्लादेश पहुंचे हैं।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के भीतर आग पर नियंत्रण कर लिया गया। अभी तक यह नहीं पता चल सका कि आग कैसे लगी किन्तु स्थानीय मीडिया ने कहा है कि हो सकता है कि एक दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी हो।

ज्ञात रहे कि म्यांमार की सेना और बौद्ध चरमपंथियों ने स्थानीय मुसलमानों का जनसंहार किया और महिलाओं से बलात्कार किया जिसके बाद स्थानीय मुसलमान पलायन पर मजबूर हो गये। (AK)

टैग्स