Jun १३, २०२० २०:३४ Asia/Kolkata
  • इंडोनेशिया के बाद अब मलेशिया ने भी दिया सऊदी अरब को झटका

कोरोना वायरस के दृष्टिगत महत्वपूर्ण इस्लामी देश मलेशिया ने भी अपने नागरिकों को जारी वर्ष हज के लिए सऊदी अरब न भेजने की घोषणा कर दी है।

सवा तीन करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश मलेशिया की 60 प्रतिशत आबादी मुसलमान है और हर साल वहां से 30 से 31 हज़ार हाजी, हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं।

मलेशिया की सरकार ने नागरिकों को हज पर न भेजने की घोषणा एक ऐसे समय में की कि जब पिछले सप्ताह ही मुसलमान आबादी वाले सबसे बड़े देश इंडोनेशिया ने भी नागरिकों को हज पर न भेजने की घोषणा की थी।

इंडोनेशिया की सरकार ने 2 जून को पुष्टि की कि जारी वर्ष कोरोना वायरस के कारण उनके सवा 2 लाख यात्री हज करने सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे।

इंडोनेशिया की घोषणा के एक सप्ताह बाद मलेशिया की सरकार ने भी जारी वर्ष हज की योजना रद्द कर दी। (AK)

टैग्स