लंदन और पेरिस की सड़कों पर लगे, रेसिज़्म वायरस के नारे, प्रतिबंधों की परवाह किए बिना ही निकले सैकड़ों लोग
(last modified Sun, 14 Jun 2020 13:21:10 GMT )
Jun १४, २०२० १८:५१ Asia/Kolkata
  • लंदन और पेरिस की सड़कों पर लगे, रेसिज़्म वायरस के नारे, प्रतिबंधों की परवाह किए बिना ही निकले सैकड़ों लोग

पुलिस की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद लंदन और पेरिस की जनता ने सड़कों पर निकल कर नस्लभेद के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम जारी रखा है।

फ़्रांस की राजधानी पेरिस की जनता ने अमरीका में श्वेत पुलिस के हाथों अश्वेत नागरिक की हत्या और नस्लभेद के विरुद्ध अपने प्रदर्शनों का क्रम जारी रखा है।

अमरीका में पुलिसिया हिंसा और इसी प्रकार फ़्रांस में जारी अन्याय के विरुद्ध यह प्रदर्शन, फ़्रांस के अश्वेत नागरिक एडम ट्रावेरे की हत्या के विरुद्ध कए गये और बहुत से लोगों का कहना है कि फ़्रांस के इस अश्वेत नागरिक की हत्या भी जार्ज फ़्लायड की हत्या की तरह है।

यह प्रदर्शन कोरोना की वजह से एकत्रित होने पर प्रतिबंध के बावजूद किए जा रहे हैं।

एक और रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की राजधानी लंदन की जनता ने भी कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के बावजूद नस्लभेद के विरुद्ध सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन किए। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नस्लभेद की समर्थक दक्षिण कट्टरपंथी गुटों ने रविवार को लंदन में प्रदर्शनकारियों पर हमला भी किया। (AK)

टैग्स