वीडियो रिपोर्टः ब्रिटने में उठती नस्लवाद की चिंगारी, ब्रटिश सरकार में क्यों है बेचैनी, जल्दबाज़ी में उठाए गए क़दम की क्यों हो रही है निंदा?
(last modified Tue, 16 Jun 2020 15:03:37 GMT )
Jun १६, २०२० २०:३३ Asia/Kolkata

18 वर्षीय अश्वेत युवा के पिता “नेविन लॉरेंस” का दर्द उस समय छलक उठा जब उन्होंने गॉर्डियन से बातचीत में अपने बेटे की श्वेत लोगों द्वारा नस्लवाद के कारण की गई हत्या के बारे में बताया। अश्वेत लोग आज भी ब्रिटेन में दूसरे दर्जा का नागरिक समझे जाते हैं ... आज कल ब्रिटेन में नस्लवाद के ख़िलाफ़ जारी विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भी इस देश में आबादी के हिसाब से कोरोना वायरस की भेंट चढ़ने वाले लोगों में अश्वेत लोगों की अधिक संख्या पर सवाल उठाया है।

टैग्स