हमेशा की तरह महामारी को मात देता इंसान, इस साल कोविड-19 की करोड़ों डोज़ बाज़ार में आने की उम्मीद है, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेश
(last modified Sun, 21 Jun 2020 16:16:54 GMT )
Jun २१, २०२० २१:४६ Asia/Kolkata
  • हमेशा की तरह महामारी को मात देता इंसान, इस साल कोविड-19 की करोड़ों डोज़ बाज़ार में आने की उम्मीद है, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेश

एक ओर जहाँ दुनिया में कोरोना वायरस कोविड-19 से मौतें हो रही हैं तो दूसरी ओर हमेशा की तरह इस पैन्डेमिक से निपटने के लिए वैज्ञानिकों की कोशिश भी जारी है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के मुताबिक़, अब तक 13 तरह की वैक्सीन इंसानों पर टेस्ट की गयी हैं जबकि 120 से ज़्यादा तय्यारी की शुरूआत में हैं।

ऐस्ट्रा ज़ेनेका पब्लिक लिमिटेड कंपनी और मॉडर्ना इन्क सहित बायोटेक्नॉलोजी और फ़ार्मास्यूटिकल कंपनियाँ अपनी ऐक्सपेरिमेंटल वैक्सीन का उत्पादन बढ़ा रही और साल के अंत से पहले करोड़ों डोज़ की सप्लाई का वादा कर रही हैं।

दूसरी ओर चीन ने कोविड-19 की वैक्सीन का इंसानों पर टेस्ट शुरू कर दिया है जबकि जर्मन कंपनी क्योर-वैक का कहना है कि सितंबर या अक्तूबर तक उसकी वैक्सीन की पहली खेप सामने आएगी।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामिनाथन ने जनेवा से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल कोविड-19 की करोड़ों डोज़ और 2021 के अंत तक 2 अरब डोज़ मुहैया होगी।

ब्रिटेन की ऑक्सफ़र्ड-ऐस्ट्रा ज़ेनेका पब्लिक लिमिटेड कंपनी, मॉडर्ना इन्क और चीन की सिनोवेक बायोटेक द्वारा तय्यार की गयी वैक्सीन का जुलाई में लेट-स्टेज ट्रायल होगा।

जीएसके ने क्लिनिकल ट्रायल किया है जबकि क्लोवर ने इंसानों पर वैक्सीन का टेस्ट शुरू कर दिया है।

भारत में रिपोर्ट मिलने तक 4 लाख 21 हज़ार 279 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1 लाख 76 हज़ार 617 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। (MAQ/N)

 

 

टैग्स