बांग्लादेश में बोट-फ़ेरी में टक्कर, 30 लोग डूब कर मरे
(last modified Mon, 29 Jun 2020 13:12:25 GMT )
Jun २९, २०२० १८:४२ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश में बोट-फ़ेरी में टक्कर, 30 लोग डूब कर मरे

बांग्लादेश में एक नाव के फ़ेरी से टकराने से कम से कम 30 लोग डूब कर मर गए। मरने वालों में 3 बच्चे भी हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, सोमवार को राजधानी ढाका की बूरीगंगा नदी में यह घटना घटी। नाव में सरकारी अधिकारियों सहित 50 लोग सवार थे।

बंग्लादेश इन्लैंड वॉटर ट्रांस्पोर्ट के अधिकारी कप्तान ग़ुलाम सादिक़ ने फ़्रांस प्रेस को बताया कि नाव में मुसाफ़िर ज़्यादा नहीं थे, बल्कि लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना घटी।

पर्यवेक्षक, बंग्लादेश में शिपिंग लाइन में ख़राब सुरक्षा स्टैंडर्ड को घटना का कारण मानते हैं।

बूरीगंगा, ब्रह्मपुत्र नदी से निकली है और ढाका से गुज़रती है। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

 

टैग्स