अमरीका, घुटने में दब गयी है इन्सानियत, पुलिस का क्रूर चेहरा फिर आया सामने, ट्रम्प ने फिर थपथपाई पीठ+वीडियो
(last modified Wed, 15 Jul 2020 11:19:07 GMT )
Jul १५, २०२० १६:४९ Asia/Kolkata

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर देश की नस्लवादी पुलिस का भरपूर समर्थन किया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध पुलिस के हिंसक रवैये की ओर कोई इशारा किए बिना दावा किया कि देश के पुलिस स्टेशन घेराव में हैं।

अपने एक इन्टरव्यू में डोनल्ड ट्रम्प ने अमरीकी पुलिसकर्मियों के हिंसक रवैये और उनके हाथों होने वाली हत्याओं की घटना की अनदेखी करते हुए दावा किया कि पुलिस के हाथों मारे जाने वाले गोरों की संख्या, अश्वेतों से कहीं अधिक है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उनके विरोधी वास्तव में पुलिस का बजट कटवाने का प्रयास कर रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब अमरीकी मीडिया ने पुलिस के अभद्र व्यवहकार का एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी एक अश्वेत नागरिक की गर्दन को अपने घुटने से दबाए हुए है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स