लद्दाख़ में जारी गतिरोध पर चीन की ओर से आई कड़ी प्रतिक्रिया
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास जारी तनाव पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार चीन के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि सीमा पर शांति बनाए रखना और भारत के साथ रणनैतिक विश्वास को गहरा करना उसकी प्राथमिकताओं में से एक है।
चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीजिंग भविष्य में पड़ोसियों के साथ 'साझा हितों' का विस्तार करने की कोशिश करेगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बीजिंग की योजनाओं को अमेरिका, रूस, यूरोपीय संघ, जापान और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में आगे बढ़ने की संक्षिप्त रूपरेखा दी। झाओ ने कहा 'चीन-भारत संबंधों के लिए दोनों पक्षों को सीमा क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा को संयुक्त रूप से सुरक्षित रखना चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों का एक स्थिर और मज़बूत विकास बनाए रखना चाहिए।
चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार रात प्रकाशित एक बयान में कहा गया है कि हम रणनैतिक आपसी विश्वास को और गहरा करना और अपने पड़ोसी और अन्य विकासशील देशों के साथ साझा हितों का विस्तार करना जारी रखेंगे।
ज्ञात रहे कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव कम करने और डि-एस्कलेट करने के लिए दोनों देशों ने कई दौर की रणनीतिक और सैन्य वार्ता की है जिनका कोई परिणाम नहीं निकला। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!