Sep ०४, २०२० १७:२३ Asia/Kolkata
  • सत्ता की चाह क्या से क्या करवा देती है, ट्रम्प को ट्वीटर से भी मिली फटकार

सोशल मीडिया के प्लेटफ़ार्म ट्वीटर ने अमरीकी राष्ट्रपति ने कड़ी वार्निंग दी।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर पर अपनी दो विवादित पोस्ट में अमरीका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दो बार मतदान करने के लिए प्रेरित किया था।

ट्वीटर ने अपने बयान में कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ओर से दो द्वीट किए जाने पर उनको वार्निग दी और इन दो पोस्टों को सार्वजनिक हितों के विरुद्ध क़रार दिया गया।

ट्वीटर का कहना था कि क्योंकि उनके ट्वीट्स नागरिक एकता की नीति का उल्लंघन है क्योंकि उन्होंने लोगों को दो बार मतदान करने के लिए प्रेरित किया है।

ट्वीटर ने अपने बयान में कहा कि ट्रम्प के ट्वीट गुमराम करने वाले हैं क्योंकि  हर राज्य में मतदान के अलग अलग क़ानूनों हैं और कुछ राज्यों में दो बार भी मतदान किए जा सकते हैं।

ट्वीटर ने इसी प्रकार कहा कि ट्वीटर यूज़र्स हो सकता है कि ट्रम्प के ट्वीट को शेयर कर सकते हैं लेकिन लाइक, रिट्वीटर और उसका जवाब देने का हक़ उन्हें नहीं होगा क्योंकि यह सारे आप्शन डिलिट कर दिए गये हैं।

इससे पहले भी अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया था कि अमरीकी नागरिकों को चाहिए कि वह पोस्ट द्वारा मतदान करें और फिर मतदान वाले दिन भी मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करें ताकि उन्हें विश्वास हो सके कि  मतो की गणना सही हुई है। (AK)

 

टैग्स