बांग्लादेश, मस्जिद में धमाका, 16 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
बांग्लादेश में मस्जिद के अंदर गैस भर जाने से होने वाले धमाके के परिणा में 16 लोग हताहत जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गये।
ढाका टाइम्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाके के परिणाम में कम से कम एक दर्जन लोग हताहत हो गये।
स्थानीय पुलिस के अनुसार धमाका उस समय हुआ जब शाम की नमाज़ होने ही वाली थी।
सहायता गतिविधियों में व्यस्त लोगों ने बताया कि धमाका नारायणगंज की मस्जिद में हुआ और आग ने मस्जिद को अपनी लपेट में ले लिया।
घटना के बारे में जांचकर्ताओं ने आशंका व्यक्त की है कि मस्जिद के अंदर एयर कंडीशन्ज़ की वजह से धमाका हुआ।
उन्होंने कहा कि बिजली की डोल शैडिंग की वजह से मस्जिद में लगे एयर कंडीशन्ज़ से लीक हतने वाली गैस भर गयी और जब बिजली आई तो धमाका हो गया।
नारायणगंज के फ़ायर चीफ़ अब्दुल्लाह अलआरेफ़ीन ने एएफ़पी को बताया कि लीक होने वाली गैस मस्जिद में भर गयी थी।
अस्पताल के प्रवक्ता सामन्त लाल सेन ने बताया कि 16 लोग हताहत हुए जबकि 37 लोगो को चिंताजनक स्थिति में ढाका के बर्न सेन्टर में भर्ती करा दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए