काबुल में शिक्षा केंद्र पर आत्मघाती हमला, 18 हताहत, ज़्यादातर छात्र
(last modified Sun, 25 Oct 2020 02:20:14 GMT )
Oct २५, २०२० ०७:५० Asia/Kolkata
  • काबुल में शिक्षा केंद्र पर आत्मघाती हमला, 18 हताहत, ज़्यादातर छात्र

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षा केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 18 लोग हताहत और 57 हुए हैं।

अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह आत्मघाती धमाका स्थानीय समय के अनुसार शनिवार को शाम साढ़े चार बजे हुआ। उन्होंने बताया कि काबुल के पश्चिम में स्थित द्शते बर्ची इलाक़ के कौसर शिक्षा केंद्र पर एक आतंकवादी ने हमला कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार शिक्षा केंद्र के सुरक्षा गार्ड्स ने हमलावर को मुख्य इमारत तक पहुंचने से पहले ही रोकने की कोशिश की जिसके बाद उसने अपने आपको धमाके से उड़ा लिया। धमाके के समय शिक्षा केंद्र में दर्जनों छात्र मौजूद थे। आरंभिक रिपोर्टों में धमाके में 13 लोगों के हताहत और 30 के घायल होने की सूचना दी गई थी लेकिन बाद में अफ़ग़ानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस आत्मघाती  हमले में 18 लोग हताहत और 57 हुए हैं जबकि संख्या में वृद्धि की आशंका है।

 

तालेबान गुट ने इस धमाके की निंदा करते हुए कहा है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। फ़्रान्स प्रेस ने बताया है कि आतंकी गुट दाइश ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली है। अफ़ग़ानिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। ईरानी विदेश मंत्रलाय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने भी काबुल धमाके की कड़ी निंदा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की सरकार, जनता और प्रभावित परिवारों से संवेदना जताई है। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अफ़ग़ान छात्र उस घृणित हिंसा व अनंत युद्ध की बलि चढ़े हैं, जिसका उन्होंने कभी भी चयन नहीं किया था, कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान इस निर्मम अपराध की कड़ाई से निंदा करता है और अफ़ग़ान सरकार व जनता से संवेदना जताता है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स