अमरीका का अफ़ग़ानिस्तान में फिर ड्रोन हमला, आम शहरी की गाड़ी को बनाया निशाना
(last modified Sat, 31 Oct 2020 13:05:01 GMT )
Oct ३१, २०२० १८:३५ Asia/Kolkata
  • अमरीका का अफ़ग़ानिस्तान में फिर ड्रोन हमला, आम शहरी की गाड़ी को बनाया निशाना

अमरीका के ड्रोन विमानों ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में आम नागरिकों की एक गाड़ी को निशाना बनाया।

मीडिया सूत्रों ने बताया है कि हेलमंद प्रांत के गर्मसीर ज़िले में एक आम नागरिक की गाड़ी पर अमरीका के ड्रोन हमले में गाड़ी में सवार सभी लोग मारे गये।

अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों पर अमरीका के ड्रोन विमानों के हमलों पर अफ़ग़ान अधिकारी, सांसद, राजनैतिक व धार्मिक हस्तयां और जनता में काफ़ी आक्रोश पाया जाता है और वह अपने देश से हमलावर सैनिकों के निष्कासन को ही अमरीका के 19 वर्षीय विफल युद्ध की समाप्ति का एक मात्र मार्ग समझते हैं।

दूसरी ओर क़ंधार प्रांत में अफ़ग़ान सेना के हवाई हमले में 74 तालेबान मारे गये हैं।

क़ंधार पुलिस के प्रवक्ता जमाल नासिर बारकज़ई ने बताया कि सेना ने पिछली को ज़री, अरग़न्दाब और मीवंद शहरों में तालेबान के ठिकानों को हवाई हमले से निशाना बनाया।

क़ंधार सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि तालेबान ने लोगों के घरों में मोर्चे संभाल रखे हैं और वहीं से सुरक्षाकर्मियों के ठिकानों पर हमले करते हैं। (AK) 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स